इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को रीता जोशी ने दिलाया भरोसा
अपनी बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने मंगलवार को सूबे की कैबिनेट मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर अपनी बात रखी। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके...
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । अपनी बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने मंगलवार को सूबे की कैबिनेट मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी से मिलकर अपनी बात रखी। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और जल्द ही उनकी परेशानी का हल निकाला जाएगा। मंगलवार को सूबे की कैबिनेट मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी शहर में थीं। इस बात की जानकारी जब धरने पर बैठे शिक्षामित्रों को मिली तो वह फाफामऊ पुल पहुंच गए। यहां शिक्षामित्रों ने मंत्री के काफिले को रोककर उनके समक्ष अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा वह कैबिनेट की बैठक में जा रही हैं। शिक्षामित्र आत्महत्या जैसा गलत कदम न उठाएं। सरकार उनके लिए रास्ता निकालेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में वसीम अहमद, अश्वनी त्रिपाठी, जनार्दन पांडेय, सुनील तिवारी, दशरथ भारती, सुमन्त भार्गव, शरद मिश्र, मुकेश पटेल समेत दर्जनों शिक्षामित्र रहे।