विद्यालय में शिक्षकों की हो शतप्रतिशत उपस्थिति
अमरोहा : बेसिक शिक्षा विभाग के नवागत बीएसए गौतम प्रसाद ने शनिवार को कार्यालय में पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा प्राथमिकता विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति है। शिक्षक विद्यालय में मौजूद रहेगा तो बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत नहीं आएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शमीम खानम का स्थानांतरण कर शासन ने उन्हें निदेशालय से सम्बद्ध किया था मगर जिले में किसी की तैनाती शासन ने नहीं की थी। इससे बीएसए शमीम खानम का स्थानांतरण रुकने की अटकल लगाई जा रही थी। दो दिन पहले शासन ने राजकीय इंटर कालेज बिधना कानपुर के प्रधानाचार्य गौतम प्रसाद की तैनाती बीएसए के पद पर कर दी। इसके बाद सारी अटकलें समाप्त हो गईं।
शनिवार को बीएसए गौतम प्रसाद कार्यालय पहुंचे। नवागत बीएसए का दफ्तर के सभी जिला समन्वयक और कर्मचारियों ने फूल-माला से स्वागत किया। उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया। कुछ देर बाद पहुंची स्थानांतरित बीएसए शमीम खानम ने भी बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कर्मचारियों ने शमीम खानम को विदाई दी। आजमगढ़ जिले के रहने वाले बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा शिक्षा को बेहतर बनाना और शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर ज्यादा फोकस रहेगा।
डीसी मदन पाल, पीके गुप्ता, मनोज कुमार, सतवीर ¨सह, जिला व्यायाम अध्यापक अनिल कुमार, चशमुद्दीन, रंजित, अर¨वद चौहान आदि मौजूद रहे।