बाराबंकी : शिक्षा मित्रों ने जाम किया लखनऊ-फैजाबाद हाइवे
हिन्दुस्तान संवाद, बाराबंकी । समायोजन रद्द होने के बाद से आन्दोलनरत शिक्षा मित्रों में बुधवार को एक बार फिर उबाल आ गया। शहर के निकट एक गेस्ट हाउस में सुबह एकत्र हुए सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने पहले रणनीति बनाई। दोपहर बाद जुलूस की शक्ल में सैकड़ों शिक्षा मित्र शहर से गुजरे लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर आ गए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी हाइवे पर स्थित लखपेड़ाबाग चौराहे पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। 15 मिनट तक हाइवे जाम रहा। प्रदर्शन के बाद वह फिर गेस्ट हाउस पहुंच गए।
पीएम-सीएम के खिलाफ नारेबाजी
भीषण उमस बीच शिक्षामित्रों ने ‘योगी-मोदी होश में आओ’ और ‘रोजी रोटी दे ना सके जो वह सरकार निकम्मी है’ के जोरदार नारे लगाए। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि 15 दिन का समय पूरा हो चुका है, मगर अभी तक शिक्षा मित्रों के बारे में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।