लखनऊ : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने उठाई नियुक्ति की मांग
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। बीएड टीईटी उत्तीर्ण-2011 अभ्यर्थियों ने गुरुवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों के बाद अब यह अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीते 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने 72,825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अवशेष पदों पर भर्ती के आदेश दिए हैं। इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली सरकार की उपेक्षित रवैये की वजह से हम सभी योग्य अ यर्थियों को न्यायालय में छह साल से शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से असहनीय पीड़ा क्षेलनी पड़ रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुणवत्ता मानक टीईटी 105 अंक अनारक्षित एवं 90 अंक आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित करते हुए 72,825 पदों में अवशेष सीटें नियमानुसार भरने के लिए राज्य सरकार को आदेशित कर दिया है। इसलिए शेष पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
अभ्यर्थियों का कहा है कि बीते एक अगस्त और 9 अगस्त को भी अपनी इस समस्या का ज्ञापन दे चुके हैं। जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यही नहीं, शिक्षा विभाग के जिम्मेदार भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।