महराजगंज : खंड शिक्षा पदाधिकारी की तैनाती, कार्यभार ग्रहण न करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी, कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
महराजगंज: अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश ने श्यामसुंदर पटेल खंड शिक्षा अधिकारी संतकबीर नगर का तबादला महराजगंज जनपद के लिए किया है। पत्र में उन्होंने कहा कि स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी तत्काल अपने नवीन पदस्थित स्थान पर कार्यभार ग्रहण कर लें। कार्यभार ग्रहण न करना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।