सिद्धार्थनगर : विद्यालय के पास की गंदगी से न सिर्फ अध्यापकों, छात्र-छात्राओं को सुकून की सांस लेना दूभर
सिद्धार्थनगर : बढ़नी चाफा बाजार स्थित राजेन्द्र भारती इंटर कालेज के बगल में कचरे का ढेर लगा रहता है। विद्यालय के पास की इस गंदगी से न सिर्फ अध्यापकों, छात्र-छात्राओं को सुकून की सांस लेना दूभर रहता है, वरन आसपास के लोग भी यहां से फैल रही बदबू से परेशान रहते हैं।
इंटर कालेज के बगल में खाली स्थान पड़ा हुआ है। पूरे बाजार का कचरा इसी मुकाम पर फेंका जा रहा है। इसके सार्वजनिक स्थानों पर भी कूड़े-करकट का ढेर लगा रहता है। आलम ये है कि गंदगी के ढेर के पास सुअर भी टहलते रहते हैं। बदबू ऐसी फैलती है कि बिना नाक बंद किए इस तरफ से रास्ता गुजर करना मुश्किल हो जाता है। बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा सदैव बना रहता है। विद्यालय के लोगों के अलावा आम राहगीर भी समस्या त्रस्त रहते हैं। समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। सफाई कर्मी भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। जिससे स्वच्छता अभियान यहां धाराशाई रहता है।
ग्रामीणों में ¨रकू गुप्ता व राजेश कसौधन ने कहा कि हर समय इस जगह गंदगी भरी पड़ी रहती है, सफाई की दिशा में जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहते हैं। इनाम व सुनील ने कहा कि गंदगी पूरे चौराहे की रौनक को खराब कर रही है, इसके बाद भी जिम्मेदार अनजान बने बैठे हैं। सरवन, इसराईल, राजू आदि ने ब्लाक व जिला प्रशासन से गंदगी से निजात दिलाने की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है।