बरेली : बीएलएड में पंजीकरण को पांच हजार की वसूली
जागरण संवाददाता, बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ इलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों से पंजीकरण के नाम पर वसूली का शुरू हो गया है। कुछ छात्रों का आरोप है कि कॉलेज कोर्स फीस के अलावा, पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क मांग रहे हैं। जबकि इस भारी-भरकम पंजीकरण राशि का प्रवेश के दौरान जिक्र ही नहीं किया गया। रुविवि ने चालू सत्र में ही बीएलएड कोर्स शुरू किया है। कोर्स की सालाना फीस 25 हजार रुपये तय की है। हालांकि ये भी स्पष्ट किया है कि शासन से जो फीस तय होगी, वही अंतिम होगी। इसी निर्देश के साथ काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग के दौरान छात्रों से दस हजार रुपये टोकन शुल्क लिया गया। कॉलेजों ने छात्रों को इसकी रसीद भी दी। अब छात्र प्रवेश के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं तो उनसे पंद्रह हजार रुपये फीस और पांच हजार रुपये पंजीकरण शुल्क मांगा जाने लगा है। छात्रों का कहना है कि पांच हजार रुपये पंजीकरण नहीं देंगे।1631 ने कराई काउंसलिंग बीएलएड की 1050 सीट के सापेक्ष रविवार तक 631 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करा ली है। जबकि 419 सीट रिक्त हैं। अब पहली सितंबर तक दूसरी मेरिट घोषित करने की बात कही गई है। ताकि काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थी अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा लें। दरअसल बीएलएड में प्रवेश के लिए करीब नौ हजार से अधिक अभ्यर्थी एंट्रेंस में शामिल हुए थे। ओपन रैंक के जरिए पहली चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है।दूसरी मेरिट अब पहली सितंबर तक जारी होगी। पांच हजार रुपये पंजीकरण शुल्क लेने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।