लखनऊ : अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति योजना में आय प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति स्कीम में अब आय प्रमाण लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक तक केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं में आय प्रमाणपत्र की अनिवर्यता नहीं थी। केन्द्र सरकार केवल एक घोषणा पत्र लेती थी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी बताते हैं कि अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से संचालित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सभी छात्रवृत्ति योजना (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स) में इस वर्ष से आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक 10 रुपए के स्टाम्प पर एक शपथ पत्र देना होता था। उन्होंने बताया कि सेन्ट्रली स्पांस्सर्ड स्कालरशिप स्कीम के नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अब सभी आवश्यक कागजातों के साथ तहसील से जारी आय प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होगा। आय प्रमाणपत्र न लगाने की दशा में छात्रों का आवेदन निरस्त किया जा सकता है। मेरिट कम मीन्स में 10हजार को मिलेगी छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित छात्रों के लिए मेरिट-सह-साधन (मेरिट-कम-मीन्स) छात्रवृत्ति योजना के तहत इस वर्ष प्रदेश के करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकती है। केन्द्र सरकार की यह योजना केवल टेक्निकल शिक्षा (मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए आदि) ग्रहण कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्रदान की जाती है।