निरीक्षण में बंद मिले विद्यालय, गायब रहे गुरुजी
सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था परखने के लिए शनिवार को खंड शिक्षाधिकारी ज्ञान चंद मिश्र ने विकास खंड खुनियांव के एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें अधिकतर बंद मिले। जो खुले मिले, वहां गुरुजी गायब रहे। एमडीएम के चूल्हे भी ठंडे रहे।
प्राथमिक विद्यालय कुनगाई, मिश्रौलिया, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकौलिहा, आमा नानकार, बघनी पूरी तरह बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय धोबहा ऐतमाली खुला मिला पर तैनात अध्यापक संतोष गुप्ता व राजकुमार गुप्ता के काम में रुचि न लेने की बात सामने आई। प्राथमिक विद्यालय कटिया में चंद्रभूषण व आदित्य प्रकाश नरायन अनुपस्थित मिले तथा भोजन नहीं बनने की बात भी सामने आई। मेचुकी में तैनात अध्यापक ¨वध्याचल यादव व सुधीर ¨सह चौहान गायब मिले। पंडितपुरवा में तैनात अध्यापिका सरिता दूबे गायब मिली अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई।