गोरखपुर : शिक्षामित्रों को मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का समर्थन
निज संवाददाता, गोरखपुर । प्रदेश सरकार से बातचीत में कोई हल न निकलने पर शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को भी सत्याग्रह आंदोलन जारी रखा। दूसरे दिन प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, किसान यूनियन संघ, आदर्श साक्षरता कर्मी प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षामित्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि शिक्षामित्रों को प्राथमिक शिक्षक संघ का समर्थन मिल गया है।
शिक्षामित्रों के आंदोलन को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने शहर को ही भूल गए हैं। जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग किया कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द सरकार करें नहीं तो इसका परिणाम गंभीर होगा।