सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में शिक्षामित्र, ठुकराया वार्ता का प्रस्ताव
लखनऊ (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बवाल कर रहे प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई न होने से अब एक बार आर या पार के मूड में हैं। सरकार के पंद्रह दिन का समय मांगने के बाद भी कोई निर्णय न होने पर लखनऊ में लाखों शिक्षा मित्र एकत्र हो गए हैं। फिलहाल करीब डेढ़ लाख शिक्षा मित्र लक्ष्मण मेला मैदान में जुटे हैं। यह काफी आक्रोशित लग रहे हैं।
शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा की अगुआई में करीब 1.5 लाख शिक्षकों व शिक्षामित्रो का लक्षमण मेला मैदान में प्रदर्शन है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षामित्र नेता से वार्ता का भेजा प्रस्ताव, शिक्षा मित्रों ने ठुकराया ।
प्रदेश के हर जिले में तमाम बंदिश लगाने के बाद भी आज लाखों शिक्षा मित्र लखनऊ पहुंच गए। हजरतगंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यह लक्ष्मण मेला मैदान में एकत्र हो गए हैं। हफ्ते का पहला दिन होने के कारण लाखों शिक्षा मित्रों की आमद से जिला प्रशासन की सभी तैयारियां धरी की धरीं रह गईं। शिक्षा मित्रों ने इससे पहले 17, 18 व 19 अगस्त को जिलों में बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन किया था। आज लखनऊ में एकत्र शिक्षा मित्रों का 25 अगस्त को नई दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन करने की योजना है।
शिक्षामित्रों की मांग है कि सरकार संशोधित अध्यादेश लाकर उन्हें फिर से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करे। तब तक समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर उन्हें शिक्षकों के बराबर तनख्वाह दी जाए। इस आंदोलन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, भारतीय किसान यूनियन जैसे संगठनों ने समर्थन देने का एलान किया है।