इलाहाबाद : एनपीएस कटौती के लिए आंदोलित शिक्षक संघ
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । नई पेंशन योजना (एनपीएस) कटौती का रुपया शिक्षकों के खातों में ट्रांसफर करने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ आंदोलित है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने रविवार को हुई बैठक में बताया कि वित्तविहीन शिक्षकों को न्याय दिलाने, एनपीएस के तहत काटे जा रहे रुपयों को शिक्षकों के प्रान खाते में प्रदर्शित करने, एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। बैठक में महेश दत्त शर्मा, कंुज बिहारी मिश्र, रमेश चन्द्र शुक्ल, अनय प्रताप सिंह, राम प्रकाश पांडेय, अनुज कुमार पांडेय, वेद प्रकाश भगत आदि मौजूद थे। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने भी 31 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने रविवार को हुई बैठक में कहा कि 15 महीने से एनपीएस कटौती का पैसा कहां जा रहा है किसी को पता नहीं। बैठक में डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, डॉ. देवीशरण त्रिपाठी, मुहर्रम अली, डॉ. अरुण कुमार चौबे आदि मौजूद रहे।