इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को 10 हजार मानदेय का आदेश जारी, एक अगस्त से अगले 11 माह तक मिलेगा मानदेय
अमरउजाला इलाहाबाद । प्रदेश सरकार ने आखिरकार शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मानदेय भुगतान का आदेश जारी कर दिया। प्रदेशभर के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत एक लाख 65 हजार 157 शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान एक अगस्त से किया जाएगा और यह भुगतान अगले 11 माह तक किया जाएगा। इस संबंध में विशेष सचिव शासन देव प्रताप सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया।
बताते चले कि सर्वोच्च अदालत से सहायक अध्यापक के पद से समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव भी पास हो गया था लेकिन आदेश न जारी होने से शिक्षामित्र भी परेशान थे। हालांकि वे मानदेय बढ़ाने के बजाए नियमित नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने उन्हें टीईटी में अतिरिक्त भरांक का मौका दिया है।