इलाहाबाद : टीईटी के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन, 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
✔ 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
✔ 10 लाख नौ हजार 221 ने जमा किया शुल्क, 13 तक दाखिल करना है आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन तो 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया, लेकिन शुल्क जमा करने वालों की संख्या कुल संख्या 10 लाख नौ हजार 221 रह गई। अब इन अभ्यर्थियों को 13 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अंतिम रूप से आवेदन पत्र दाखिल करना होगा।
टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अगस्त को तथा ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 26 अगस्त को शुरू हुई थी। आठ सितंबर को अंतिम तिथि तक कुल 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद 11 सितंबर को अंतिम तिथि तक कुल 10 लाख नौै हजार 221 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होती है तो उसमें नियमानुसार ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया 15 सितंबर को शुरू होगी। अभ्यर्थी 19 सितंबर को शाम छह बजे तक संशोधन कर सकते हैं।