इलाहाबाद : गैरहाजिर 100 बीएलओ चिह्न्ति, होगी कार्रवाई
इलाहाबाद : स्थानीय निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने और ‘फर्जी’ के नाम हटाने के लिए लगाए गए ऐसे करीब 100 बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) चिह्न्ति किए गए हैं, जो लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। 111 सितंबर से मतदाताओं की गणना, सर्वेक्षण और पांडुलिपि तैयार करने का कार्य चल रहा है। इस कार्य में 1233 बीएलओ लगाए गए हैं, लेकिन सिविल क्षेत्र भाग दो, सलोरी और मुट्ठीगंज भाग दो समेत कई वार्डो में बीएलओ के न पहुंचने की खबर शनिवार को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और ऐसे बीएलओ को चिह्न्ति करने की कार्रवाई शुरू हुई, जो लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, आवास, सिंचाई विभाग आदि के ऐसे लगभग 100 बीएलओ चिह्न्ति हुए हैं। वहीं, बीएलओ की निगरानी और इस कार्य में तेजी लाने के लिए नगर निगम सीमा क्षेत्र को चार जोनों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफीसर (ईआरओ) नियुक्त हुए हैं। एसडीएम (सदर) राजीव कुमार राय का कहना है कि अनुपस्थित बीएलओ को गुरुवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद भी वह इस कार्य को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।