महराजगंज : प्रधानाध्यापक निलंबित, 10 शिक्षिकों को वेतन रोका
महराजगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वजीत ¨सह के निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों में कमियों का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा के प्रधानाध्यापक शशिबाला शर्मा को निलंबित करते हुए जूनियर हाईस्कूल पिपरा रसूलपुर से सम्बद्ध कर दिया, वहीं दस शिक्षकों का वेतन भी बाधित कर दिया।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में चिकित्सकीय अवकाश पर रहने वाली सहायक अध्यापिका सविता मालवीय, नर्मता अवस्थी व पारुल शर्मा का वेतन बाधित करें। प्राथमिक विद्यालय पिपरा रसूलपुर में काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही शिक्षामित्र सरिता श्रीवास्तव का मानदेय भी बाधित कर दिया गया। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा के एमडीएम का खाता ग्राम प्रधान की जगह प्रबंध समिति के माध्यम से संचालित कराने का निर्देश डीसी एमडीएम को दिया। जूनियर हाईस्कूल चौपरिया में लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर एक्सईएन विद्युत को अनुरोध-पत्र भेजा है। इसी क्रम नौतनवां व घुघली ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सात शिक्षकों का माह सितंबर का वेतन बाधित करते हुए एक सप्ताह में निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है। बीएसए ने नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरवां भोज के प्रधानाध्यापक संजय चौधरी, प्राथमिक विद्यालय खोरियां के प्रधानाध्यापक स्वप्निल कुमार, प्राथमिक विद्यालय भेड़ही व पैसिया बाबू के प्रधानाध्यापक उमेश चंद यादव, प्राथमिक विद्यालय जारा के प्रधानाध्यापक बृजेश ¨सह, प्राथमिक विद्यालय रेहरा के प्रधानध्यापक उत्कर्ष कुमार रवि, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खैराटी के प्रधानाध्यापक दीनदयाल तथा घुघली ब्लाक के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हरपुर पकड़ी प्रधानाध्यापक महेंद्र गुप्त का ¨सतबर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए स्वीकृत शौचालय निर्माण कार्य की स्थिति की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।