सिद्धार्थनगर : रेडी टू पेस्ट- प्राशिसं के जिलाध्यक्ष सहित 12 शिक्षकों का रोका वेतन
सिद्धार्थनगर : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बीएसए द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न निरीक्षण के आधार पर मंगलवार को एक दर्जन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया। इस कार्रवाई में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। पहली बार किसी पदाधिकारी के खिलाफ हुई कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोटन विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा, उदयपुर, रमवापुर, बघेली, परसौना, भेलौजी बुजुर्ग तथा खुनियांव विकास क्षेत्र का प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलियाडीह प्रथम निरीक्षण के समय बंद पाया गया। यहां तैनात सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है। पटेहरी विद्यालय भी बंद मिला, जहां एक प्रधानाध्यापक व दो समायोजित शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। यहां प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। जबकि प्राथमिक विद्यालय करमैनी की मोनिस रानी और कुसुम नंदिनी, खखरा भेलौजी की का¨लदी कौशल, भिटपरा की ज्योति श्रीवास्तव, अभयपुर की शैलबाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेलौजी बुजुर्ग के राहुल यादव, बरवां के रामनरायन और किरन मिश्रा निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित मिली। इसे गम्भीरता से लेते हुए इनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया है। खुनियांव विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आमानान्कार में शिक्षक श्यामसुंदर, नागापार में दीपनारायण व कुमारी मार्या, रमवापुर की शिक्षिका कबूतरा देवी निरीक्षण में अनुपस्थित मिली। इन सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने कहा कि बहुत से शिक्षक विद्यालयों में अच्छा कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण लगातार चलता रहेगा और अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। एक दिन पूर्व कार्यों में लापरवाही के आरोप में चार शिक्षकों को निलम्बित किया जा चुका है।