सिद्धार्थनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीइटी परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी, टीइटी परीक्षा की तैयारी में जुटा प्रशासन
सिद्धार्थनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीइटी परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी। इसके लिए जिले में सात इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन किया गया है। परीक्षा में सात हजार 996 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने की गरज से जिलाधिकारी के निर्देशन में कई अहम ¨बदुओं पर पैनी नजर रखते हुए व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर करने की कवायद तेज हो गई है।
शिक्षक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीइटी की परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित है। परीक्षा में इस बार जिले में 7 हजार 996 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले के सात इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ व श्री सिहेंश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार, रतनसेन डिग्री कालेज बांसी, रतनसेन इंटर कालेज बांसी, तिलक इंटर कालेज बांसी, मुस्लिम इंटर कालेज महदेइया व शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ शामिल हैं। परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन व निष्पक्ष कराने को लेकर मंगलवार सायं जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने संबंधित अधिकारियों से गहनता से पूछताछ की और तैयारियों की दिशा में अब तक हुए प्रयासों की जानकारी ली। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दूसरी पाली का समय अपरान्ह 2.30 बजे से सायं पांच बजे तक होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राज बहादुर मौर्य ने बताया कि पूर्व की भांति मोबाइल, कैलकुलेटर, अवैध कागजात आदि अनुचित सामग्री का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं।