सहारनपुर : समान काम का समान वेतन, न्यूनतम वेतन 18000 रुपये करने, रुका हुआ मानदेय दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया
सहारनपुर। समान काम का समान वेतन, न्यूनतम वेतन 18000 रुपये करने, रुका हुआ मानदेय दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को सौंपा।
मंगलवार को रामलीला ग्राउंड पर चल रहे धरने पर जिलाध्यक्ष खुर्रत और जिला महामंत्री रजनी राणा ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बेहद कम मानदेय देकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई माह से मानदेय नहीं दिया गया है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने समान काम के लिए समान वेतन दिलाने, न्यूनतम वेतन 18000 रुपये प्रति माह करने, काम का अतिरिक्त बोझ हटाने और छंटनी बंद करने आदि की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों से शासन को अवगत कराया जाएगा। तिलकराज भाटिया, गुलशन खान, समीना नाज, सत्यवती, उमा टैक, सुषमा भटनागर, यशोधरा, सुनीता बिष्ट, शोभा वर्मा, शर्मिष्ठा, रेणू, शर्मिला, संतोष सुमन, अर्जना, ममता, कंचन, अंजू, श्रीलेखा, रश्मि सैनी, सुमन अग्रवाल, संगीता शर्मा, रेखा गुप्ता, करुणा धवन आदि रहीं।