लखनऊ : आंगनबाड़ीकर्मियों ने घेरा विधानभवन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 20 हजार, मिनी कार्यकत्रियों को 15 हजार व सहायिकाओं को दस हजार मानदेय दिए जाने की मांग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों ने शनिवार को विधानभवन का घेराव कर प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने से धरना दे रही आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफनारेबाजी की। इस बीच महिला प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई।1उप्र आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ के आह्वान पर लक्ष्मण मेला स्थल में आंगनबाड़ी कर्मचारी धरने पर जुटी हैं। नाराज प्रदर्शनकारी विधानभवन का घेराव करने के लिए धरना स्थल से निकले। विधानसभा के पास प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक विधानसभा मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने के बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मुलाकात की। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर लक्ष्मण मेला स्थल लौट गए। संघ अध्यक्ष किरन वर्मा ने वार्ता को विफल बताया। संघ की उपाध्यक्ष मंजू कटियार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 20 हजार, मिनी कार्यकत्रियों को 15 हजार व सहायिकाओं को दस हजार मानदेय दिए जाने आदि की मांग की।