इलाहाबाद : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 प्रदेश के 21 जिलों में 24 सितंबर को होने जा रही, तलाशी के बाद ही मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 प्रदेश के 21 जिलों में 24 सितंबर को होने जा रही है। लगातार विवादों से घिरे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी छवि सुधारने और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार तमाम नई व्यवस्थाओं को लागू करने का निर्णय लिया है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को लोक सेवा आयोग में सभी 21 जिलों के अपर जिलाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आयोग के सचिव जगदीश ने एडीएम को नई व्यवस्थाओं से अवगत कराया और परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं निर्विवाद तरीके से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारियों से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों में सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाए। किसी भी हाल में परीक्षार्थी मोबाइल फोन के साथ केंद्रों में प्रवेश न करें। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 जिलों में 982 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 65 हजार 297 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें वो अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जो सीसैट से प्रभावित हैं और उनके आवेदन करने के लिए आयोग कोे पुनर्विज्ञापन जारी करना पड़ा था।
पिछले कुछ वर्षों से पीसीएस की तकरीबन सभी परीक्षाओं को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आता रहा है। ऐसे में आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि परीक्षा को निर्विवाद तरीके से पूरा कराया जाए। इस बार प्रतियोगियों को ओएमआर की कार्बन कॉपी घर ले जाने को मिलेगी। पीसीएस की परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला भी सामने आ चुका है, सो आयोग ने निर्णय लिया है कि पेपर की सील सीसीटीवी कैमरे या वीडियो कैमरे के सामने खोली जाएगी और परीक्षा के बाद कैमरों की निगरानी में ही पेपर रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर भी इस बार अतिरिक्त निगरानी होगी। प्रदेश की सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित परीक्षा को शांतिपूर्वक आयोजित कराए जाने के लिए शुक्रवार को 21 जिलों से आयोग में आए अपर जिलाधिकारियों को नई व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया और परीक्षा प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया।