लखनऊ : सख्त हुआ विभाग, स्कूलों से मांगी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी, आगामी 28 को उपमुख्यमंत्री लेंगे सभी स्कूलों की बैठक
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्रद्युम्न प्रकरण, ब्लू व्हेल और एसकेडी एकेडमी में आग की घटना को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो चला है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर सभी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मांगी है। डीआईओएस ने साफ किया है कि स्कूल प्रबंधनों को निर्धारित प्रारूप पर यह सूचनाएं देनी होगी। इसमें, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अग्निशमन उपकरण समेत अन्य आवश्यक सूचनाएं मांगी गई हैं।
यह जानकारियां मांगी गई : विद्यालयों में कमरों और उसमें बैठने वाले छात्रों की संख्या, सीसीटीवी कैमरों की संख्या, सुरक्षा गार्ड की संख्या, बाउंड्री है कि नहीं, शौचालय की संख्या के साथ अध्यापकों और कर्मचारियों की संख्या मांगी गई है। (बॉक्स) उपमुख्यमंत्री करेंगे बैठक डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए उपमुख्यमंत्री के स्तर पर स्कूलों की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक आगामी 28 को 2.30 बजे रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-14 शाखा में होगी। इसमें सभी शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के प्रिंसिपल को बुलाया गया है।