इलाहाबाद : रोजगार मेला में शामिल 3710 का चयन, सबसे अधिक 1685 अभ्यर्थी इलाहाबाद के चयनित हुए
अमर उजाला इलाहाबाद । कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 50 कंपनियों ने पहले चरण में 5075 को पाया था उपयुक्त कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 18 सितंबर को आयोजित रोजगार मेला में शामिल मंडल के 3710 प्रशिक्षित युवाओं का अंतिम रूप से चयन हुआ है। इनमें से सबसे अधिक 1685 अभ्यर्थी इलाहाबाद के चयनित हुए हैं।
मेला में शामिल 50 से अधिक कंपनियों में नौकरी के लिए कौशल विकास तथा आईटीआई में प्रशिक्षित तकरीबन सात हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। मेला में हुए पहले चरण के साक्षात्कार के आधार पर 5075 को योग्य पाया गया था। कंपनियों की ओर से अंतिम रूप से आकलन के बाद 3710 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इनमें इलाहाबाद से 1685, कौशाम्बी से 525, प्रतापगढ़ से 425 और फतेहपुर से 735 युवाओं का चयन हुआ है। राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के 340 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनकी नियुक्ति रिटेल, आईसीटी, गारमेंट मेकिंग, इलेक्ट्रिकल, फैब्रिकेशन, फूड प्रिजर्ववेशन आदि क्षेत्र की यूरेका फोर्स, डिश टीवी, टाटा मोटर्स, वी. सन मोबाइल, मिण्डा, अमेजन, सुकमा एण्ड संस, वर्धमान, मिलियन माइन्ड, विबो मोबाइल, वर्धमान टेक्सटाइल, कैफे काफी डे, दस्तक इन्टर प्राइजेज, वेलेस्पन इण्डिया आदि कंपनियों में चयन किया गया है। चयनितों में जमुनीपुर कोटवा की आस्था मिश्रा का एसबीआई होम क्रेडिट कार्ड के लिए चयन किया गया। सीडीओ सैमुअल पॉल एन. ने बताया कि चयनितों को नियुक्ति पत्र के साथ फोन और ई-मेल से भी सूचना भेजी जा रही है।