इलाहाबाद : कक्षा 4 से 8 तक के पाठ्यक्रम संशोधन की कवायद शुरू
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के कक्षा 4 से 8 आठ तक के पाठ्यक्रम के संशोधन की कवायद सोमवार से शुरू हो गई। सोमवार को राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज में कार्यशाला शुरू हुई। कक्षा-4 व 5 की हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों तथा कक्षा-6 से 8 तक की सामाजिक अध्ययन, हिंदी की ‘भारत की महान विभूतियां, गृह शिल्प, कला, खेल एवं स्वास्थ्य में आवश्यक संशोधन पर विषय विशेषज्ञ मंथन करेंगे। कार्यशालाओं का दौर मार्च तक चलेगा। पाठ्यक्रम की समीक्षा हर पांच साल पर की जाती है। कक्षा-4 से 8 तक की अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान एलनगंज जबकि कक्षा-6 से तक 8 की गणित, विज्ञान एवं कृषि की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज में होनी है।