बलिया : बीएसए संतोष कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीमों ने शनिवार को बगैर मान्यता संचालित हो रहे 50 से अधिक स्कूलों पर छापेमारी की
बलिया। बीएसए संतोष कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीमों ने शनिवार को बगैर मान्यता संचालित हो रहे 50 से अधिक स्कूलों पर छापेमारी की। टीमों द्वारा इन स्कूलों को बंद कराने के साथ ही छात्र व अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर जब्त कर लिया गया। सम्बंधित स्कूलों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को बगैर मान्यता पुन: स्कूल संचालन न करने की चेतावनी दी गयी, अन्यथा की स्थिति में इन पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जायेगा। छापेमारी के दौरान एक स्कूल ऐसा भी मिला, जहां परिषदीय स्कूल के दो शिक्षक अध्यापन कार्य करते मिले, जिसमें एक प्रधानाध्यापक है। बीएसए ने इन दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन/विभागीय आदेशानुपालन में बगैर मान्यता स्कूलों को बंद कराने के लिए शनिवार को दो-दो बीईओ तथा एबीआरसी की चार टीमें जांच में निकली थी। इसके अलावा वे स्वयं शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के डेफोडिल इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर, पार्क लेन स्कूल बसंतपुर व अजय हार्वर्ड स्कूल बसंतपुर की जांच किये। डेफोडिल इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर में लगभग 400बच्चों का शिक्षण कार्य किया जा रहा था। अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों में हुस्रे जमाल एवं नौरीन जमीर भी अध्यापन कार्य करते मिले। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीईओ बेरूआरबारी ने बताया कि नौरीन जमीर प्रावि असेगी में सहायक अध्यापिका व हुस्रे जमाल प्रावि गंगभेव में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों को सस्पेंड कर दिया।
बीएसए ने बताया कि पता चला है कि ये दोनों शिक्षक विद्यालय संचालिका हसीना बेगम की पुत्री व दामाद है। संचालिका भी परिषदीय विद्यालय से अवकाश प्राप्त है। बीएसए ने चेतावनी दिया कि यदि भविष्य में बिना मान्यता स्कूल संचालित पाया गया तो संस्थाधिकारी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी। पार्कलेन स्कूल भी बगैर मान्यता का संचालित हो रहा था। बीएसए ने स्वयं तालाबंदी करते हुए अभिभावकों एवं बच्चों से कहा कि नजदीक के किसी परिषदीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में नामांकन करा लें। अजय हार्वर्ड स्कूल बगैर मान्यता कक्षा 6 तक संचालित होता मिला। विद्यालय पर ताला जड़ते हुए बीएसए संतोष कुमार राय ने बगैर मान्यता स्कूल संचालन कर रहे प्रबंधन को चेतावनी दिया है कि बगैर मान्यता पुन: स्कूल खुला मिला तो कड़ी कार्यवाही तो होगी ही, जुर्माना भी वसूला जायेगा।
बेरूआरबारी ब्लाक के 21 स्कूल गिरफ्त में
बीएसए संतोष कुमार राय के निर्देश पर गठित बीईओ व एबीआरसी की टीमों ने बेरूआरबारी ब्लाक के आरपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट शिवपुर, कलावती कांवेंट स्कूल दत्तीवढ, सर एडविन कांवेंट स्कूल, त्रिवेणी सिंह पब्लिक स्कूल कैथवली, मां देवी विद्यापीठ भोजपुर-सुखपुरा, आदर्श बाल भारती सुखपुरा, शहीद चंडीला स्कूल सुखपुरा, रेनबो चिल्ड्रेन स्कूल सुखपुरा, द सनराइज कांवेंट स्कूल करमपुर, एक्सलेंट कांवेंट स्कूल साहूडीह, जीएसबी कांवेंट स्कूल साहूडीह, एसएनएस कांवेंट स्कूल भोजपुर, श्रीनाथ बाबा शिक्षण सेवा संस्थान भोजपुर, सेंट जोसेफ स्कूल धनौती, फ्यूचर स्टर एकेडमी नारायणपुर, बसेनसन पब्लिक स्कूल बड़सरी, बाल बिहार सरस्वती शिशु मंदिर बड़सरी, सेंट माइकल स्कूल, सत्यराम सिंह पूमावि, संत कबीर विद्यापीठ सुल्तानपुर, मां गायत्री सरस्वती शिशु मंदिर अपाइल का निरीक्षण किया।
हनुमानगंज में भी जबरदस्त छापा
टीम ने हनुमानगंज ब्लाक के ज्ञान कुंज एकेडमी जीराबस्ती, गीता पब्लिक स्कूल जीराबस्ती, रायल ग्लोबल जीराबस्ती, मध्येश्वरनाथ सरस्वती ज्ञान मंदिर हनुमानगंज, टीडी कांवेंट स्कूल धरहरा, जीनियस कांवेंट स्कूल ब्रह्माईन, लालदेवी बालिका विद्यालय ब्रह्माईन, लिटिल स्टार स्कूल कृषि मंडी परिखरा, मायादेवी शिक्षण संस्थान टकरसन, विवेकानंद कांवेंट स्कूल परिखरा, मदर केशरी देवी जेनिथ कांवेंट हैवतपुर, आदर्श बाल विद्या मंदिर थम्हनपुरा, भरत पब्लिक स्कूल इंदरपुर, सन तपस्वी कांवेंट स्कूल अंजोरपुर, शिवा पब्लिक स्कूल अंजोरपुर, जन जागरण शिक्षण संस्थान व लिटिल फ्लावर स्कूल रामपुर चिट का निरीक्षण किया।
दुबहड़ के 13 स्कूलों पर गिरी गाज
टीम ने दुबहड़ ब्लाक के नालेज टेम्पल पब्लिक स्कूल बसरिकापुर, विद्यामंदिर शिक्षण संस्थान भरसर, श्रीमती मोतीस्वरी देवी शिक्षण संस्थान भरसर, ज्ञानदीप एजुकेशन सेंटर ओझा कछुआ, ज्ञानोदय पब्लिक कांवेंट स्कूल दशरथ मिश्र के छपरा, एसजी पब्लिक स्कूल घोड़हरा, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल घोड़हरा, देवकुल एकेडमी घोड़हरा, श्रीमती गुलाब देवी ट्यूशन सेंटर दियरा भाखर, सरस्वती ज्ञान मंदिर सपहां, स्कालर एकेडमी शिवपुर दियर नई बस्ती, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल अखार, प्रकाश विद्या शिक्षण संस्थान शिवपुर दियर व बांसडीह ब्लाक के सरस्वती ज्ञान विद्यामंदिर कैथवली, बाबा भीमराव अम्बेडकर विद्यालय कैथवली का निरीक्षण किया।