लखनऊ : एक दिन में 80 हजार परीक्षार्थी, कहां से मिलेंगे विद्यालय
वाराणसी । टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) और आईबी निरीक्षक की भर्ती परीक्षा एक ही दिन 15 अक्टूबर को पड़ने से समस्या खड़ी हो गई है। दोनों परीक्षाओं में करीब 80 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विद्यालय नहीं मिल रहे हैं।
टीईटी में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ जाने से अधिक दिक्कत हो रही है। तैयारी के वक्त पिछले साल शामिल परीक्षार्थियों की संख्या से 20 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान करते हुए टीईटी के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया था। शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पहले प्राथमिक वर्ग के लिए छह हजार और जूनियर वर्ग के लिए 18 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान था। अब यह संख्या प्राथमिक में 10,434 और जूनियर में 29 हजार हो गई है। पहले 24 हजार का अनुमान था अब 39 हजार के शामिल होने की सूचना दी गई है। अनुमान से करीब 15 हजार परीक्षार्थी बढ़ गए। कयास है कि आईबी की निरीक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
टीईटी अभ्यर्थियों की नई संख्या आने के बाद जब परीक्षा केंद्रों की तलाश शुरू हो गई। शहर के अधिकतर अच्छे विद्यालयों को आईबी ने परीक्षा के लिए लिया है। टीईटी की संवेदनशीलता को देखते हुए शिक्षाधिकारी निजी स्कूलों या दूरदराज के विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाना चाहते हैं। परीक्षा केंद्र बनाने में आ रही दिक्कतों से सचिव, नियामक प्राधिकरण को अवगत करा दिया गया है।