अवकाश अस्वीकृत कर शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटा
जागरण संवाददाता, चित्रकूट: बीएसए कार्यालय में बगैर जानकारी दिए अवकाश लेने वाले परिषदीय शिक्षक सावधान हो जाएं। इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। पकड़े जाने पर संबंधित शिक्षक को एक दिन के वेतन से हाथ धोना पड़ सकता है। एक शिक्षिका को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में निर्धारित नंबर पर शिक्षकों को जानकारी देने के लिए अरसे पहले निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद कुछ शिक्षक कंट्रोल रूम में बिना जानकारी दिए ही अवकाश पर चले जाते थे। सटीक जानकारी न रहने के कारण शिक्षकों के इस प्रकार के कार्य की जानकारी विभाग को नहीं हो पाती थी। शिक्षकों के इस प्रकार करने की शिकायतें आने लगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि किसी शिक्षक को अवकाश पर जाना है तो वह वैधानिक तरीके अपनाए। अवकाश की जानकारी विभाग में स्थापित कंट्रोल नंबर पर दर्ज कराएं। ऐसा न कर अवकाश पर जाने को अवैधानिक मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस किसी को अवकाश लेना है वे समय से इसकी जानकारी दें। उन्होंने बताया कि सदर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमानपुर की प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास से उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी की गई तो बताया गया कि सहायक अध्यापिका रुचि शर्मा शुक्रवार को आकस्मिक अवकाश पर हैं। कंट्रोल रूम से जानकारी ली गई तो पता चला कि संबंधित शिक्षिका ने यहां पर अवकाश लेने की जानकारी नहीं दी है। ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षिका का अवकाश अस्वीकृत करते हुए उनका एक सितंबर का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा उसे अपना स्पष्टीकरण बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।