लखनऊ : राज्य कर्मचारियों को आज मिलेगा वेतन, वित्त सचिव मुकेश मित्तल द्वारा निर्देश किए गए जारी, क्लिक कर जारी आदेश देखें ।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्यकर्मियों को सितंबर का वेतन गुरुवार को ही मिल जाएगा। 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को वेतन से लेकर पेंशनरों को पेंशन तक का भुगतान 28 सितंबर को ही करने का आदेश किया है।
📌 GOVERNMENT ORDER, SALARY : नियत तिथि से पूर्व वेतन भुगतान करने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी, मोहर्रम और गांधी जयंती के चलते राज्य कर्मचारियों का वेतन 28 सितम्बर को करने के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने सभी डीएम और मुख्य कोषाधिकारियों को निर्देश भेज दिए ।
वित्त सचिव मुकेश मित्तल द्वारा बुधवार को सभी जिलाधिकारियों व मुख्य कोषाधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 29-30 सितंबर को दशहरा, एक अक्टूबर को मुहर्रम व दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सितंबर माह के वेतन व पेंशन का नियत तारीख से पहले 28 सितंबर को ही भुगतान कर दिया जाए। ऐसे में सभी राज्यकर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा वर्कचार्ज कर्मचारियों को वेतन और सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अगले माह के बजाय गुरुवार को ही पेंशन मिल जाएगी।