SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के साथ सकारात्मक रवैया अपनाए सरकार: मायावती
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शिक्षामित्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इनपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है। प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षामित्रों के प्रति नरम, सकारात्मक और सहयोगपूर्ण रवैया अपनाए। मायावती ने कहा है कि शिक्षा मित्र जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं, इनका जीवन अधर में लटका है। ये लोग सड़क पर आ गए हैं, जबकि इनका काम आने वाली पीढ़ी का जीवन संवारना है। न्याय के लिए आंदोलनरत हैं। प्रदेश सरकार इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। महज दस हजार रुपये के वेतन पर इन्हें पढ़ाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि शिक्षामित्र सरकार से न्यायसंगत नीति बनाकर समस्या के समाधान की मांग के समर्थन में आंदोलन करते हैं तो भाजपा सरकार उन पर पुलिस की लाठियां बरसाती है, यह न्यायोचित नहीं है। इस जुल्म ज्यादती की बसपा निंदा करती है। भाजपा सरकार को शिक्षामित्रों के प्रति सकारात्मक रूख अपनाकर ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे उनकी नौकरी सलामत रहे। मायावती ने कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन की लगातार हो रही उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की है। कहा है कि पहले आग की घटना और अब वहां लगी मूर्तियों का चोरी होना गंभीर मुद्दा है। इस मामले में राज्य सरकार को सख्त कदम उठानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार को गार्डेन की सुरक्षा और संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। लखनऊ मेट्रो की बाधाओं को दूर करने पर भी सरकार को समुचित ध्यान देने की जरूरत है।