लखनऊ : नियुक्ति की मांग कर बीएड अभ्यर्थियों का धरना जारी
हिन्दुस्तान, लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों का लक्ष्मण मेला मैदान में जारी है। रविवार को अभ्यर्थी जैसी ही जीपीओ कूच करने के लिए निकले पुलिस ने उन्हें धरनास्थल के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी से मिले आश्वासन के बाद सभी वापस धरने पर बैठ गए। राष्ट्रीय बीएड संघर्ष मंच के संरक्षक सौरभ जैन ने बताया कि वर्ष 2011 में प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन किंही विवाद के चलते स्थगित कर दिया गया। इसके बाद वर्ष 2012 में एक बार फिर विज्ञापन जारी हुआ। चयन के नियमों की वजह से हाईकोर्ट ने इसे एक रद्द कर दिया। उनकी मांग है कि टीईटी प्रमाण पत्र की वैद्यता सात साल बढ़ाते हुए शिक्षक पद पर उन्हें नियुक्ति दी जाए।