लखनऊ : फर्जी पंजीकरण कराने वाले स्कूल को नोटिस
लखनऊ। मलिहाबाद के हसनापुर स्थित महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को नोटिस जारी किया। फर्जी स्कूलों के बच्चों का यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण कराने का दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस कॉलेज ने पीवीआर पब्लिक स्कूल अटौरा के कक्षा 9 व 11 के छात्रों का पंजीकरण अपने विद्यालय में किया है। डीआईओएस की ओर से कराई गई जांच में इसका खुलासा होने के बाद महाबली विद्यालय को नोटिस जारी की गई है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर पब्लिक स्कूल ग्राम अटौरा मलिहाबाद के मुख्य द्वार पर पीवीआर पब्लिक सेकेंड्री स्कूल अटौरा के नाम से संचालित मिला। यहां प्राइमरी और जूनियर के अलावा कक्षा 9 से 12 तक की भी कक्षाएं संचालित मिलीं। कक्षा 9 में यहां 49, कक्षा 10 में 32, कक्षा 11 में 22 और कक्षा 12 में 20 छात्रों का पंजीकरण छात्र पंजिकाओं में दर्ज था। लेकिन छात्रों के नाम के आगे एसआर नंबर अंकित नहीं था। डीआईओएस ने स्कूल को 25 सितंबर तक का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य के विरुद्व विधिक कार्यवाही की जाएगी।