इलाहाबाद : बच्चों की सुरक्षा को स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । स्कूलों में मुख्य द्वार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के साथ ही शौचालय के बाहर ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मुहममद इब्राहिम ने मंगलवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आशय का आदेश जारी किया। उप शिक्षा निदेशक ने निर्देशित किया है कि ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को बचाने के लिए प्रार्थना के समय इस गेम से होने वाले मानसिक/जनहानि के संबंध में जागरुक किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं गेम से दूरी बनाएं। स्कूल परिसर में बच्चों के एंड्रायड फोन लाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। ई-हुक्का के प्रयोग को हतोत्साहित किया जाए।