इलाहाबाद : कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल ले जाने से रोकें
अमर उजाला इलाहाबाद प्रतियोगियों ने यूपी लोक सेवा आयोग से की मांग हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने की भी दी सलाह पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर को होने जा रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निर्णय लिया है कि इस बार सघन तलाशी के बाद ही प्रतियोगियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और उन्हेें मोबाइल साथ नहीं ले जाने दिया जाएगा।
अब प्रतियोगियों ने मांग उठाई है कि कक्ष निरीक्षकों को भी केंद्रों में मोबाइल ले जाने से रोका जाए। इस बाबत प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से लोक सेवा आयोग में ज्ञापन भी दिया गया है।
समिति की ओर से मांग की गई है कि कक्ष निरीक्षकों परीक्षा के दौरान दो घंटे तक मोबाइल न रखने का निर्देश दिया जाए, क्योंकि पेपर लीक मामले में कक्ष निरीक्षक की भूमिका भी रहती है और यह साबित भी हो चुका है। प्रतियोगियों की यह शिकायत भी है कि परीक्षा अनुदेश के अनुसार वर्तमान में अध्यापक या सेवानिवृत्त अध्यापक, सरकारी अफसर या सेवानिवृत्त अफसर ही कक्ष निरीक्षक हो सकता है लेकिन आयोग के स्तर से इस नियम भी लगातार अनदेखी की जा रही है। प्रतियोगियों ने आयोग से हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने की मांग भी की है ताकि सुदूर जिलों में जिन अभ्यर्थियों को केंद्र आवंटित किए गए हैं, दिक्कत होने पर हेल्प लाइन नंबर उनके काम आ सके। इसके अलावा दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी अपने साथ जो वस्तुएं ले जाएंगे, उन्हें रखवाने की व्यवस्था की जाए और तलाशी के दौरान प्रतियोगियों से बदसलूकी न की जाए। आयोग से यह मांग भी की गई है कि वह प्रदेश सरकार से तालमेल बैठाकर अन्य जिलों में जाने के लिए परीक्षा वाले दिन और उससे एक दिन पहले अतिरिक्त बसों का इंतजाम कराए।