रामपुर : विशेष शिक्षकों ने की समायोजन की मांग, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में लगे इटीनरेण्ट एवं रिसोर्स टीचर (विशेष शिक्षक) को भी प्रतिवर्ष ढाई अंक भारांक, मानदेय वृद्धि एवं अन्य लाभ दिए जाए
जासं, रामपुर : विशेष शिक्षा-शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्य रविवार को निरीक्षण भवन पहुंचे और मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि सहायक पद पर नियुक्त हेतु प्रस्तावित संशोधन में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में लगे इटीनरेण्ट एवं रिसोर्स टीचर (विशेष शिक्षक) को भी प्रतिवर्ष ढाई अंक भारांक, मानदेय वृद्धि एवं अन्य लाभ दिए जाएं।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा सामान्य बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए वर्ष 2005 से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संविदा के आधार पर कार्यरत विशेष शिक्षक की नियुक्ति नियमानुसार की गई थी। इनमें विशेष शिक्षकों के चयन हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था, जिला समिति द्वारा अनुमोदनोपरांत विशेष शिक्षकों की नियुक्तियां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी। आरक्षण नियमों का विधिवत पालन किया गया था। भारतीय पुनर्वास परिषद अधिनियम 1992 के अनुसार उक्त एक्ट में पंजीकृत प्रोफेशनल विशेष शिक्षा में प्रशिक्षित के अतिरिक्त सामान्य शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा अधिकार नहीं दिया गया है। इन्हें विशेष शिक्षक ही पढ़ा सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह, दीपक त्रिपाठी, विजय प्रताप मिश्र, मोहम्मद रिजवान, आशीष कुमार, राम किशोर, अमरनाथ यादव, लक्ष्मण प्रसाद, कमलेश, लाल सिंह, राजेश, सुशील पाण्डेय, भूरे सिंह, दिनेश बरनवाला, सत्य प्रकाश चौबे, आजाद भारद्वाज, नरेन्द्र यादव आदि रहे।