इलाहाबाद : अक्तूबर में टीजीटी-पीजीटी, डीएलएड में तीसरे चरण का प्रवेश कल से
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। अध्यक्ष और सदस्य हैं नहीं तो परीक्षा कौन कराएगा
अक्तूबर में टीजीटी, पीजीटी पर असमंजस, प्रतियोगियों की बढ़ी चिंता
चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता समेत सभी सदस्य दे चुके हैं इस्तीफा
तत्कालीन अध्यक्ष ने आठ, 15, 22 एवं 28 अक्तूबर घोषित की थीं परीक्षा की तिथियां
परीक्षाएं तय समय पर होंगी या नहीं, इस संबंध में अब तक नहीं जारी की गई सूचना
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी, पीजीटी सत्र 2016 की परीक्षा अक्तूबर में हो सकेगी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। जुलाई में चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता ने यह परीक्षाएं अक्तूबर में आठ, 15, 22 एवं 28 तारीख को कराने की घोषणा की थी। उसके बाद अगस्त में अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगियों की चिंता बढ़ गई है।
टीजीटी-पीजीटी 2011 का परिणाम जारी करने और सत्र 2016 की परीक्षा की तिथियां घोषित करने को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद चयन बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष श्री गुप्ता ने अभ्यर्थियों से वार्ता के बाद जुलाई में ही टीजीटी-पीजीटी 2011 के कुछ विषयों का परिणाम जारी किया। इसी के साथ उन्होंने सत्र 2016 की परीक्षाएं अक्तूबर में कराने का भी फैसला ले लिया लेकिन अगस्त में अध्यक्ष के इस्तीफे और उनके बाद एक-एक कर सभी सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद अक्तूबर में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दरअसल अक्तूबर में प्रस्तावित परीक्षा होगी भी या नहीं, इस संबंध में अभी तक किसी भी तरह की सूचना नहीं आई है। इसकी वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परेशान हैं। उनकी परेशानी इसलिए भी है कि चयन बोर्ड के मौजूदा अफसर भी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
*डीएलएड तीसरे चरण का प्रवेश कल से*
इलाहाबाद। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2017 के लिए तीसरे चरण का ऑनलाइन प्रवेश 12 सितंबर से शुरू होगा, जो 15 सितंबर तक चलेगा। इसमें सामान्य रैंक 190001 से 300000 तक के अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका मिलेगा। इसके साथ पहले चरण में 28 अगस्त से चार सितंबर के बीच सामान्य रैंक एक से 40 हजार तथा 40001 से एक लाख तक तथा दूसरे चरण में सामान्य रैंक 100001 से 190000 तक में से छूटे अभ्यर्थियों को भी तीसरे चरण में प्रवेश का मौका मिलेगा। इन अभ्यर्थियों को संस्था आवंटन की सूचना 16 सितंबर को मिलेगी। इसके बाद 21 सितंबर तक उन्हें आवंटित संस्थानों में अभिलेखीय जांच कराके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।