बाराबंकी : आयोग के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे बीएलओ
बाराबंकी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को लेकर जारी किए गए कार्यक्रमों के बाद भी जिले के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) इस कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
इस कारण डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची में नाम काटने, संशोधित करने के अभियान परवान नही चढ़ सका है। जबकि इस कार्य के लिए अब मात्र दो दिनों का ही समय शेष है। प्रशासन के के जिम्मेदार अफसर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस काम में 224 विभागों के कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा फीड किए जाने की कार्रवाई पूरी की जा रही है। नवंबर में नगर निकाय चुनाव होने हैं। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य कराने को लेकर करीब एक पखवाड़े का कार्यक्रम निर्धारित किया था।
जिसमें सभी बीएलओ को घर घर जाकर 28 सितंबर तक मतदाता सूची को सही कराने के लिए माथापच्ची करनी थी लेकिन जिले में शायद ही कोई ऐसा निकाय क्षेत्र रहा हो जहां यह बीएलओ डोर टू डोर जाकर सूची के संबंध में कार्य करते नजर आए ह्रो।
28 सितंबर तक यह कार्य पूरा कराकर 3 अक्टूबर तक इस संबंध में सभी अभिलेख नगर निकाय के निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अब मात्र दो दिनों का समय ही बीएलओ के पास शेष हैं।
जिले में एक नगर पालिका परिषद समेत 12 नगर पंचायत हो गई है। इन नगर निकायों में चुनाव कराने के लिए 351 मतदान केंद्र बनाते हुए इतने ही बूथ लेबल आफिसरों की तैनाती की गई है। इन बीएलओ को पूर्व में वोटिंग केंद्रों पर बैठने के साथ ही डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किए जाने के निर्देश मिले थे।
अपर जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर नगर निकाय की मतदाता सूची को संशोधित करने का कार्य बीएलओ को 28 सितंबर तक डोर टू डोर जाकर सर्वे करना है। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई है तो ऐसे बीएलओ के विरुद्व जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।