इलाहाबाद : विद्यालय पहुंचीं पैनल टीमें, देखा पठन-पाठन का हाल, प्रधानाचार्य, शिक्षक, कार्यालय सहायकों की अलग-अलग टीमों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
अमर उजाला ब्यूरो,.इलाहाबाद । डीआईओएस ने भी चार विद्यालयों का लिया जायजा, टीमें एक-दो दिन में सौंपेंगी अपनी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए डीआईओएस के निर्देशन में बनी पैनल टीम ने सोमवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कार्यालय सहायक की अलग-अलग टीमों ने जिले के बाहरी इलाकों के विद्यालयों का जायजा लिया। डीआईओएस ने भी चार विद्यालयों में जाकर शिक्षा का स्तर देखा।
पहले चरण में नैनी, करछना, कौड़िहार, फूलपुर, देवनाहरी, औंता, नंदौर, सहसो, मऊआइमा, झूंसी, भारतगंज, मेजा, प्रतापपुर, बरौत, मनौरी, मांडा एवं कौधियारा के माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण की योजना बनाई गई। अलग-अलग पैनल टीमों ने इन इलाकों के विद्यालयों में पहुंचकर कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बैठकर शिक्षण कार्य की स्थिति देखी। कक्षा में शिक्षक जो पढ़ाई करा रहे हैं, वह कितनी लाभप्रद है, विषय विशेषज्ञों ने इसका आंकलन किया, जबकि सहायक विद्यालयों में वित्तीय स्थिति और विद्यार्थी निधि से संबंधित प्रपत्रों की जांच की।
डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने रणजीत सिंह इंटर कॉलेज नैनी, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना तथा लाला जंगी लाल इंटर कॉलेज कोहड़ार मेजा का निरीक्षण किया। बताया कि नैनी, करछना एवं मुंगारी के विद्यालयों में स्थिति काफीहद तक ठीक है, जबकि कोहड़ार के विद्यालय में संसाधनों की कमी है, जिसे पूरा किया जा रहा है। बताया कि इस विद्यालयों में भी पढ़ाई का स्तर ठीक है। छात्र-छात्राओं की छुट्टी अलग-अलग समय पर होती है। इससे किसी तरह की समस्या नहीं होती। बताया कि अन्य पैनल टीमें भी अगले एक-दो दिन में निरीक्षण रिपोर्ट देंगी।