इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को उपस्थिति के आधार पर मिलेगा मानदेय
अमर उजाला इलाहाबाद। शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान उनकी उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा। इस बारे में सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। उन्होंने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट से 25 जुलाई को सहायक अध्यापक के पद से समायोजन निरस्त होने के आदेश के बाद से ही शिक्षामित्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षामित्रों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त करने के लिए पूर्व में निर्देश दिए गए थे, रिपोर्ट आने पर पता चला कि साठ फीसदी शिक्षामित्र ही विद्यालय आ रहे हैं। बुधवार को जारी आदेश में सचिव ने बीएसए को नियमित विद्यालयों का निरीक्षण करने और शिक्षामित्रों की उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है।