इलाहाबाद : एक ओर तो शिक्षक की नौकरी पाने के लिए इन दिनों शिक्षित बेरोजगार युवाओं में जिद्दोजहद डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश आज तक
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एक ओर तो शिक्षक की नौकरी पाने के लिए इन दिनों शिक्षित बेरोजगार युवाओं में जिद्दोजहद और वहीं डीएलएड (पूर्व प्रचलित बीटीसी) प्रशिक्षण 2017 के पहले चरण में स्टेट रैंक एक से तीन लाख तक के अभ्यर्थियों में प्रशिक्षण संस्थान आवंटन में प्रवेश को लेकर अरुचि नजर आ रही है। आखिरकार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद को प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए पिछली अंतिम तारीख बदलकर 25 सितंबर निर्धारित करना पड़ा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. सुत्ता सिंह का कहना है कि इसके बाद समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी।
डीएलएड प्रशिक्षण 2017 की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्टेट रैंक एक से तीन लाख तक के अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए प्रशिक्षण संस्थान के ऑनलाइन विकल्प और मेरिट के आधार पर संस्थान में प्रवेश के लिए आखिरी तारीख 21 सितंबर निर्धारित की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों ने इस तारीख तक प्रवेश न लेकर अतिरिक्त समय सीमा दिए जाने की मांग की। सचिव डा.सुत्ता सिंह का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रवेश के प्रथम चरण में प्रशिक्षण का संस्थान आवंटन किया जा चुका है उनकी ओर से आवंटित संस्थान को स्वीकार करते हुए दो हजार रुपये की धनराशि जमा की जा चुकी है वे संस्थान में 25 सितंबर को शाम पांच बजे तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। इसके बाद ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए कोई अतिरिक्त समय सीमा नहीं दी जाएगी। प्रवेश न लिए जाने की स्थिति में उनकी आवंटित सीट को रिक्त मानते हुए प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण में रिक्त सीटों के प्रति नियमानुसार नवीन प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।