फीरोजाबाद : स्कूल पर शोषण का आरोप लगा सातवीं का छात्र धरने पर बैठा
फीरोजाबाद ब्यूरो : पैसा कमाने की होड़ में निजी स्कूल छात्र हितों से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। फीस, कॉपी-किताब व ड्रेस आदि के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। ऐसे ही एक स्कूल के शोषण से पीड़ित कक्षा सात का छात्र पिता के साथ धरने पर बैठ गया। विभवनगर स्थित अमरदीप स्कूल में रेहना निवासी सत्येंद्र शर्मा का पुत्र सनी (11) सातवीं का छात्र है। सत्येंद्र ने बताया कि सत्र शुरू होने पर उन्हें फीस में बढ़ोतरी की जानकारी नहीं दी गई थी। दाखिले के बाद शुल्क चार से आठ हजार रुपये कर दिया गया। विरोध किया और डीएम से भी शिकायत की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर स्कूल के पक्ष में रिपोर्ट दे दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। पहले कक्षा के बाहर बिठाया और फिर अर्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया। सत्येंद्र रोजाना बच्चे को स्कूल छोड़कर आते हैं, लेकिन स्कूल वाले उसे कक्षा में नहीं बैठने देते। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दफ्तर के बाहर बैठाया जाता