प्रतापगढ़ : टाट-पट्टी नहीं बेंच पर बैठकर पढ़ेंगे नौनिहाल
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : प्राइमरी स्कूलों में डेस्क व बेंच की व्यवस्था को शासन ने अब तक जरूरी नहीं समझा है। शासन की व्यवस्था का इंतजार नहीं करके बेलखरनाथ धाम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर कुर्मियान में सराहनीय कदम उठाया गया है। यहां के बच्चे अब डेस्क व बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। यही नहीं बच्चों को लैमिनेटेड परिचय पत्र भी मिल गया है। इसे पाकर वह खुशी से उछल पड़े। उनको टाई भी दी गई है।1विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल सलाम, सहायक अध्यापिका प्रियंका तिवारी व शिक्षामित्र खान इम्मी आफरीन ने बच्चों को परिचय पत्र, ड्रेस प्रदान किए तो उनके चेहरे खिल गए। शिक्षकों ने बच्चों को टाट पट्टी पर बैठाने की व्यवस्था समाप्त करते हुए अपने निजी प्रयास व संसाधनों से स्कूल में डेस्क व बेंच की व्यवस्था भी की है। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में सहायक अध्यापिका प्रियंका तिवारी ने कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्य होने से बच्चे पढ़ाई में रुचि लेते हैं।