लखनऊ : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने गांधी प्रतिमा तक निकाली रैली
लखनऊ। परीषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षितों ने लक्ष्मण मेला मैदान से गांधी प्रतिमा पार्क तक रैली निकाली। उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। यह लोग पिछले कई दिनों से उप्र. बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले धरनास्थल पर डटे हुए हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक लाख 72 हजार सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं। इसके बावजूद वह लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। कहा कि संकल्प पत्र में सरकार बनने के तीन माह के भीतर समस्त रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने का घोषणा किया गया था। उन्होंने शिक्षामित्रों को कार्य अनुभव के आधार पर भर्ती में मिलने वाली प्रतिवर्ष 2.5 अंक का भी विरोध किया।