सीतापुर : दूषित भोजन परोसने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित
अमर उजाला सीतापुर । स्कूल में दूषित भोजन परोसे जाने से बीमार हुए बच्चों के मामले में प्रधानाध्यापिका नसीम बानो की लापरवाही सामने आई है। इस पर बीएसए अजय कुमार ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
संकुल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि रसोइया को चेतावनी व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है।
खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर अलीरजा में गुरुवार को एमडीएम में बनी कचौड़ियां खाने से बच्चे बीमार हो गए थे। मेन्यू के अनुसार दाल रोटी बननी चाहिए थी कि प्रधानाध्यापिका ने आलू की कचौड़ी बनवा दी थी।
इसको खाने से बच्चों को उल्टी व दस्त शुरू हो गए थे। अभिभावकों के हंगामे के बाद बीएसए ने जिला समन्वयक बृजमोहन सिंह को जांच के निर्देश दिए थे।
जांच में उजागर हुआ कि रसोइया ने बांसी आटे की कचौड़ी बना दी थी। प्रधानाध्यापिका ने बिना इसे चखे नौनिहालों को खिला दिया। मेन्यू के विपरीत भोजन बनवाया। जबकि रजिस्टर पर मेन्यू के अनुसार भोजन अंकित था।
इस पर प्रधानाध्यापिका नसीम बानो को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को न देने पर संकुल प्रभारी लालजी चौरसिया से स्पष्टीकरण तलब किया है।
रसोइया को कठोर चेतावनी जारी की गई है। ग्राम प्रधान को सूचना देने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है।