लखनऊ : पदोन्न्ति में आरक्षण व्यवस्था बहाल करने की मांग
लखनऊ। निज संवाददाता, पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था बहाल करने व सरकारी संस्थान में उच्च पदों पर दलित व पिछड़ों की भी तैनाती की जाए। यह मांग आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रविवार को चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित दलित पिछड़ा आरक्षण बचाओ महासम्मेलन में उठाई गई। इस दौरान दलित व पिछड़ों को एकजुट होने की अपील की गई। पूना पैक्ट दिवस पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने पूर्व में पदावनत किए गए कर्मचारियों को पुन: उसी पद पर तैनाती दिए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने सभी सरकारी विभागों में दलित व पिछड़े वर्ग के कर्मियों को 50 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई। वहीं राम शब्द जैसवारा ने दलित व पिछड़े समाज के कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अक्सर अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग के कर्मचारियों को फील्ड में तैनाती दिए जाने के कुछ ही दिन के भीतर उनपर गलत आरोप लगाकर हटा दिया जाता है। सभी एकजुट होंगे तो सरकार को प्रमोशन में आरक्षण बिल पास करना ही होगा। इस दौरान केबी राम, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, रीना रजक, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अशोक सोनकर, सुरेश गौतम, संजय कुमार आदि लोग शामिल रहे ।