लखनऊ : राज्यकर्मचारियों की तरह वेतन व समायोजन की मांग कर रहे ग्राम रोजगार सेवकों का जबरदस्त प्रदर्शन
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ । ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर समायोजन की मांग को लेकर जीपीओ जा रहे सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवकों को पुलिस ने त्रिलोकीनाथ रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया। नाराज प्रदर्शनकारियों की पुलिस से करीब दो घंटे तक नोकझोंक होती रही। शासन स्तर पर आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुये। शाम तक वार्ता न होने पर रोजगार सेवकों ने मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने का एलान कर दिया। इस दौरान पुलिस ने हल्का बलप्रयोग किया।
विनियमित कर राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर वेतनमान देने और पंचायत सहायकों भर्ती पर रोक की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश भर से सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक बीती 12 सितंबर से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हैं। मांगों पर सुनवाई न होने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाकर लक्ष्मण मेला मैदान तक मार्च निकालने का एलान किया था।
संचालन समिति के सदस्य देवेन्द्र प्रताप शाही, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और आकाश त्रिपाठी की अगुवाई में सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक सुबह से ही दारुलशफा में एकत्र हो गये थे। यहां से दोपहर में रोजगार सेवकों ने जीपीओ की ओर कूच कर दिया। पहले से सतर्क पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियेां को लोकदल कार्यालय के पास बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया। इससे नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच करीब दो घंटा तक नोकझोंक और धक्कामुक्की होती रही।
आखिरकार पुलिस और प्रशासन केअधिकारियों ने उनकी शासन स्तर पर वार्ता कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान करीब दो दर्जन रोजगार सेवकों ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी नाराजगी जताई। शाम तक वार्ता न कराये जाने से आक्रोशित ग्राम रोजगार सेवकों ने बुधवार को विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है।