रायबरेली : शिक्षकों और बच्चों ने ली शपथ, गंदगी को करेंगे दूर
हिन्दुस्तान संवाद, रायबरेली । देश की सबसे बड़ी समस्या लगातार बढ़ रही जनसंख्या है। बढ़ती जनसंख्या और अशिक्षा के कारण लोग स्वच्छता का महत्व नहीं समझ रहे हैं। जरूरत है कि हम लोगों को शिक्षित और जागरूक करें, तभी स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा।
रविवार को स्वच्छ भारत अभियान पर ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ के तहत दुर्गा इंटरमीडिएट कालेज जवाहर विहार कालोनी में बच्चों और शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही अपने घर, मोहल्ले और आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने स्वच्छता अभियान को केवल फोटो खिंचवाने और पोस्टर बैनर तक सीमित न रखते हुए अशिक्षित लोगों के बीच और मलिन बस्तियों में जाकर उन्हें जागरूक करने की बात कही। शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों के साथ मिलकर साफ-सफाई करने और उनके अभिभावकों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया। कहा कि पहले हम स्वयं में सुधार करें तो समाज में स्वत: ही बदलाव आ जाएगा। बच्चों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर अनेक बहुमूल्य सुझाव रखे और खुद की आदत और दिनचर्या में लाने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व शाखा प्रबंधक राजीव भार्गव, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता भार्गव, स्कूल संचालक देवेन्द्र कुमार शुक्ला, सह संचालक गौरव शुक्ला, वसुधा बाजपेयी, कृष्ण कुमार शर्मा, हरिकेश, आरसी शुक्ला, जयचन्द अवस्थी, शिवानी मिश्रा, रिया सिंह, अनामिका चौधरी, कोमल भारती और देवेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।