इलाहाबाद : वाट्सएप, फेसबुक पर चल रही पीसीएस प्री की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2017 परीक्षा में अब सिर्फ सात दिन बचे हैं। प्रतियोगी छात्र इन दिनों परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। प्रतियोगी किताब और नोट्स के जरिए तो तैयारी कर ही रहे हैं वाट्सएप और फेसबुक पर बनाए गए ग्रुप के जरिए भी सामान्य अध्ययन (जीएस) के प्रश्नों के उत्तर याद कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्र अशोक पांडेय का ग्रुप नए जोश की नई सूचना इन दिनों जीएस के प्रश्नों और उसके उत्तर से भरा हुआ है। प्रतियोगी हालिया घटनाक्रम से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर के साथ ही विभिन्न खनिज और तरल पदार्थों, फसलों की उत्पादकता के अद्यतन आंकड़े भी इस ग्रुप पर शेयर कर रहे हैं। आम तौर पर उत्पादकता से जुडे प्रश्न हर बार पीसीएस प्री परीक्षा में पूछे जाते हैं। इनके उत्तर को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम की स्थिति बनती है।