बदायूं : अब हर विद्यालय पर नजर रखेगी तीसरी आंख, नकल की शिकायत वाले कॉलेज होंगे डिबार
जागरण संवाददाता, बदायूं : शिक्षा का स्तर सुधारने को लेकर अब सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही शासन की ओर से कराए गए सर्वे के दौरान यह मामला उठाया गया था कि जिन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे नही लगाए गए हैं उन विद्यालयों में नकल की शिकायतें ज्यादा आती हैं। पूर्व में भी सभी विद्यालयों को सीसीटीवी लैस करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन इसका ठीक प्रकार से अनुपालन नही किया गया। लेकिन अब डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉफ्रें¨सग के माध्यम से प्रदेश के समस्त विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि समस्त ऐडेड, राजकीय, अशासकीय व शासकीय कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य है, दो दिन के अतंराल में सभी विद्यालय कैमरे लैस होने चाहिए, इसकी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रस्तुत करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉफ्रे¨सग के माध्यम से आदेशित किया है कि जिले के समस्त विद्यालय परिसर मे दो दिन के अंतराल में सीसीटीवी कैमरे लगवाना आवश्यक है। दो दिन के बाद विभाग की ओर से जिले के समस्त विद्यालयों को निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान जिन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे उन्हे बोर्ड परीक्षाओं में सेंटर घोषित नहीं किया गया जाएगा।
नकल की शिकायत वाले कॉलेज होंगे डिबार
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन विद्यालयों की बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने की शिकायत विभाग को मिलीं हैं उनकी जांच कराकर उन्हें डिबार घोषित किया जाएगा।