महराजगंज : शासन ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे उकेरेंगे ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी तस्वीरें
महराजगंज : शासन ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा बचाने की एक और पहल की है। तीन चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में 26 सितंबर तक जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में
प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि 26 सितंबर तक प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को सौंपी गई है। प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण व विद्यालय विषय पर आयोजित की जाएगी। दो घंटे की इस प्रतियोगिता का विषय है-ऊर्जा संरक्षण व विद्यालय। इस विषय पर कई ¨बदु हैं जिस पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को चित्रों के माध्यम से उकेरना है। घर हो या दफ्तर, ऊर्जा की बचत बेहतर, जरूरत होने पर ही जलाएं बल्ब, अगर बाहर हो उजाला, बंद करें बल्ब जलाना, ऊर्जा बचत करें, आदि को चित्रकला के माध्यम से बताना होगा।
सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि प्रतियोगिता कराने के बाद संबंधित संलग्नक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समय से जमा करें, जिससे चयनित विद्यार्थियों के चित्रों को पांच अक्टूबर तक प्रदेश के नोडल अधिकारी को भेजा जा सके। इसमें शिथिलता अक्षम्य होगी।