इलाहाबाद : परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए मांगे आपत्ति-सुझाव
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की कार्रवाई अंतिम चरण में 25 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा सुझाव एवं आपत्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की कार्रवाई अंतिम चरण में है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाने के संबंध में वहां उपलब्ध संसाधनों की ऑनलाइन सूचना एकत्र करने के बाद आम लोगों से इस पर सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई हैं। इस संबंध में बोर्ड सचिव ने सोमवार को निर्देश जारी किया। सुझाव एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर अंतिम फैसला होगा।
परिषद से सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने में अभी तक बड़ा खेल होता रहा है। इस तरह की भी शिकायतें लगातार मिलती हैं कि परीक्षा केंद्र के नाम पर वित्त विहीन विद्यालय अवैध कमाई का बड़ा अड्डा हैं, जहां विद्यालय प्रबंधन से सेटिंग करके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल कराई जाती है, जबकि ज्यादातर ऐसे विद्यालयों में तय मानक के मुताबिक संसाधन ही नहीं हैं। ऐसे में परिषद ने इस पर परीक्षा केंद्र के लिए विद्यालयों में उपलब्ध सभी भौतिक संसाधनों की ऑनलाइन सूचना मांगी थी। इसमें शिक्षण कक्ष, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे आदि के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
पहले तो इन विद्यालयों ने रिपोर्ट देने में आनाकानी की और समय से सूचना नहीं उपलब्ध कराई, क्योंकि आधी-अधूरी व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्र निरस्त होने की आंशका है और इससे उनकी कमाई का रास्ता बंद हो सकता है। हालांकि परिषद से दबाव पड़ने पर विद्यालयों ने सूचना उपलब्ध कराईं। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षण ने इसका सत्यापन किया। सत्यापन के बाद अपडेट की कई सूचना परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिसके संबंध में आम लोगों से सुझाव-आपत्ति मांगें गए हैं। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी निर्देश में परीक्षा केंद्र के संबंध में सुझाव एवं आपत्ति 25 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके बाद उसका परीक्षण कराके परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।